Twitter ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हाइड रिप्लाई फीचर जारी किया है। इस फीचर का फायदा यह होगा कि यूजर्स के पास इस बात का नियंत्रण होगा कि उसके रिप्लाई और ट्वीट को कौन देखेगा और कौन नहीं। दूसरे शब्दों में कहें तो हाइड रिप्लाई Twitter का नया प्राइवेसी फीचर है। हालांकि ट्विटर का यह फीचर फिलहाल कुछ ही देशों में लाइव है।

इस फीचर के लाइव होने के बाद यूजर्स के पास विकल्प होगा कि वह अपने किसी पोस्ट पर रिप्लाई को हाइड करना चाहता है या नहीं। इस फीचर को ऑन करने के लिए ट्वीट के साथ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा और इसके बाद Hide replies के विकल्प को चुनना होगा।

यूजर्स के पास इसका विकल्प नहीं होगा कि वह हमेशा के लिए रिप्लाई बटन को हाइड कर सके। यानि आप हमेशा के लिए रिप्लाई बटन को हाइड नहीं कर पाएंगे।