
PATNA (ARUN KUMAR) : पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय के दिशा निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) नैय्यर हसनैन खान कल शुक्रवार 19 जुलाई को विधि-व्यवस्था सहित अप’राध नि’यंत्रण की दिशा में डेढ़ दर्जन से अधिक विभिन्न मुद्दों पर सूबे के जोनल आईजी, डीआईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. मुख्यालय आईजी नैय्यर हसनैन खान द्वारा यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग निर्धारित समय संध्या 3 बजे से 5 बजे के अंतराल में होगी.

सूत्रों के अनुसार लापरवाह और कर्तव्यनिष्ठा में अ’क्षम पुलिस पदाधिकारियों पर का’र्रवाई करने के साथ ही वि’धि व्यवस्था और अप’राध नि’यंत्रण को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये जा सकते हैं. आईजी मुख्यालय नैय्यर खान द्वारा जारी पत्र के अनुसार वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान सम्बंधित जिलों में दो’षी पाए गए लाप’रवाह और कर्त’व्यपरायणता में अ’क्षम पुलिस पदाधिकारियों पर विभा’गीय का’र्रवाई, जिला स्तर पर ग’श्ती व्यवस्था एवं अनुश्रवण तंत्र के गठन की प्रगति, अनुसं’धान के अंतर्गत लं’बित कांडों /लं’बित पर्यवेक्षण की स्थिति, था’ने में लंबित वा’रंट व कु’र्की-ज’ब्ती का शीघ्र नि’ष्पादन एवं भीड़ -भाड़ वाले इलाकों, का’रा, कोर्ट’ की सु’रक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी.

इसके साथ ही सम्बंधित जिलों में स्थित जे’ल की निग’रानी, जिला व्यवहार न्यायालय व अनुमंडल न्यायालय की सु’रक्षा-व्यवस्था, भूमिही’न थाना /ओपी को भूमि उपलब्ध कराने में प्रगति की अद्यतन स्थिति, थाना में महिला शौ’चालयों के निर्माण की प्रगति, थाना में लैंड लाइन फोन दूरभाष की स्थिति, वरीय पदाधिकारियों की क्षेत्र प्रतिवेदन, निरी’क्षण कार्यों की समीक्षा, था’ना स्तर पर अनु’संधान इकाई एवं वि’धि व्यवस्था इकाई अलग-अलग करने की दिशा में अब तक की गई का’र्रवाई की समीक्षा व नवम्बर माह तक लागू होने वाले सीसीटीएनएस प्रणाली की प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए इसे लागु करने की दिशा में आ रही अड़’चनों को भी दूर करने के उपा’यों पर मं’थन किया जायेगा.

आपको बता दें की सूबे के सभी जिलों में नवम्बर माह तक सीसीटीएनएस प्रणाली लागु किये जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय दृढ संकल्पित है. इस दिशा में एडीजी लॉ एंड आर्डर समेत कई आलाधिकारी विभिन्न जिलों में समीक्षा बैठक कर चुके हैं. साथ ही वि’धि व्यवस्था संधारण और अनु’सन्धान इकाई अलग-अलग कर इसे आगामी 15 अगस्त तक हर हाल में लागू करने की समय सीमा नि’र्धारित है.

सभी था’ना में वि’धि व्यवस्था इकाई और अनु’संधान इकाई के लिए सब इंस्पेक्टर रैंक के एडिशनल एसएचओ (अपर थानाध्यक्ष) के रूप में उनकी तैनाती की जाएगी. मुख्यालय द्वारा सूबे के सभी एसपी/एसएसपी को आदेश दिया है कि थानाध्यक्ष एवं अंचल पुलिस निरीक्षक के लिए जो विशेष अर्हताएं निर्धारित की गई है, उसकी जिलों के सम्बंधित एसपी/एसएसपी अच्छी तरह जां’च पड़ताल कर जो भी थानाध्यक्ष या अंचल निरीक्षक उस योग्यता के मा’नकों को पूरा नहीं करते हैं उन्हें पदमु’क्त कर इसकी रिपोर्ट 31 जुलाई तक पुलिस मुख्यालय को भेज दी जाए.

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान पर’फॉर्मेंस स्टैटिक ऑफ डिसा’स्टर का प्रतिवेदन, थाने में आगंतुक कक्ष के निर्माण की अद्यतन स्थिति और थाना मैनेजर की पदस्थापन की स्थिति, थाने की स्टेशनरी एवं अन्य दैनिक कार्य के लिए श्रेणीवार राशि की व्यवस्था, थाने में पदस्थापित चौ’कीदार की उनकी क्रियाशीलता, शरा’बबंदी के तहत की जा रही पुलिस का’र्रवाई, विधानमंडलीय प्रश्नों के उत्तर की स्थिति चर्चा और समीक्षा के साथ ही इस पर स’ख्ती से लागू किये जाने पर चर्चा की जाएगी.

