गूगल ने प्ले-स्टोर से हटाए 7 जा’सूसी मोबाइल एप

Google ने अपने प्ले-स्टोर से 7 मोबाइल एप को हटा दिया है। ये सभी एप्स प्ले-स्टोर पर बच्चों की सेफ्टी वाले एप्स की लिस्ट में थे, लेकिन इनके जरिए लोगों की जासूसी की जा रही थी। इन एप्स द्वारा जा’सूसी की जानकारी एंटी-वा’यरस कंपनी अवास्ट ने गूगल को दी जिसके बाद गूगल ने इन्हें हटाया।

ये एप्स लोगों को उनकी लोकेशन के आधार पर ट्रैक कर सकते थे। इसके अलावा ये फोन में मौजूद कॉन्टेक्ट्स नंबर, मैसेज और कॉल हिस्ट्री पर भी नजर रख रहे थे। अवास्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन एप्स को रूस के डेवलपर्स ने तैयार किया है।

 

ADS HERE
ADS HERE

ये एप्स अब प्ले-स्टोर पर मौजूद नहीं हैं। इन एप्स को 130,000 बार डाउनलोड्स किया गया था। इन एप्स के नाम कुछ इस प्रकार हैं। यदि आपके फोन में भी ये एप्स हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें।

Track Employees Check Work Phone Online Spy Free, Spy Kids Tracker, Phone Cell Tracker, Mobile Tracking, SMS Tracker, Employee Work Spy, Spy tracker

add 2

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading