मलाइका अरोड़ा कभी अपने जिम लुक तो कभी अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब मलाइका का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका व्यवहार यूजर्स को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे।
मलाइका बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट पहुंची थीं जहां उनके फैंस उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने लगे। इस दौरान मलाइका के साथ 3 बच्चे और एक महिला थी। तस्वीर खिंचवाने के दौरान मलाइका लगातार मुस्कुरा रही थीं लेकिन जैसी ही फोटो खींचना बंद हुआ मलाइका तुरंत रेस्टोरेंट के अंदर चली जाती हैं।

जबकि वहां खड़े बच्चे मलाइका को बाय बोलते हुए दिखाई देते हैं। मलाइका एक बार भी पीछे नहीं मुड़ती हैं। बच्चों के साथ मलाइका का ऐसा व्यवहार यूजर्स को रास नहीं आया।
एक ने लिखा- ‘बहुत ही खराब बर्ताव, केवल फोटोग्राफर्स के लिए मुस्कुरा रही हैं और नकली पोज दे रही हैं। मुझे समझ नहीं आता लोग ऐसी एक्ट्रेस को क्यों भाव देते हैं।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘कैसी भागी है ये मलाइका तस्वीरें क्लिक होते ही।’

एक अन्य ने लिखा कि ‘वह केवल फोटोग्राफर्स के लिए मुस्कुरा रही है। बाद में वो उनको एक बार देखती तक नहीं। कितनी मतलबी है।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘बेचारे बच्चे, शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि वो बिना कुछ कहे चलती बनेंगी।’