प्रेमिका से चुपके-चुपके मिलने पहुंचे प्रेमी को उस वक्त महंगा प’ड़ गया जब गांव वालों ने प’कड़ कर प्रेमिका से उसकी शादी करा दी. ये दिलचस्प वाकया बिहार के छपरा में सामने आया है. यहां प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को गांव वालों ने प’कड़ लिया और फिर उसकी शादी करवा दी.

हालांकि प्रेमी शादी से इ’नकार कर रहा था, लेकिन गांव वालों के सामने उसकी एक न चली और उसे मंदिर में शादी करनी पड़ी. मा’मला छपरा के डे’रनी था’ना’ क्षेत्र के लोहछा पुल के पास का है. यहां शिव मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से प्रेमी युगल की शादी क’रवाई गई. मिली जानकारी के अनुसार अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी महेश महतो का पुत्र रामबाबू महतो डे’रनी था’ना क्षेत्र के प’थरा बिनटोली गांव में अपनी बहन के घर अक्सर आता था.

Input: News 18