
SITAMARHI (ARUN KUMAR) : सीतामढी जिला पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रा’हत कार्यो का समीक्षा की. इस दौरान तिरहुत रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार समेत जिले के पुलिस के वरीय अधिकारी और तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी रंजीत कुमार ने रा’हत कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जल’स्तर में कमी आ रही है, इसलिये बा’ढ़ खत्म होने के बाद संभा’वित सम’स्याओं को लेकर अभी से सारी तैयारियां शुरू कर दें. उन्होंने शत प्रतिशत सभी 600 बाढ़ प्रभा’वित गाँवो में कल शुक्रवार से यु’द्ध स्तर पर दवा छि’ड़काव शुरू करने के दिशा निर्देश दिए. दवा छि’ड़काव की जिम्मे’वारी पीएचडी एवम स्वास्थय विभाग को सौपी गई. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंडों के मुखिया इसमें सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाएंगे. डीएम ने सभी चौकी’दारों को सभी प्रभा’वित स्थलों पर छि’ड़काव की रिपोर्ट प्रतिदिन देने के आदेश दिए.

डीएम ने निर्देश दिया कि बा’ढ़ पी’ड़ितों के खाते में अविलम्ब शत प्रतिशत 6000 रूपए की राशि भेजने हेतू का’रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में जलज’माव कम हो गया है वहाँ के क्ष’तिग्रस्त सड़कों की मर’म्मती कार्य अविलम्ब शुरू कर दें. डीएम ने आ’पदा प्रभारी को निर्देश दिया कि बा’ढ़ में जिन 17 व्यक्तियों की मृ’त्यु हो गयी है उनके परि’जनों को 4-4 लाख की रा’हत राशि अविलम्ब उपलब्ध करवाया जाए.

गौरतलब हो कि डीएम ने इनमें से दो मृ’तकों के परिजनों को कल बीते बुधवार को ही चार-चार लाख रूपए की रा’हत राशि का चेक सौंपा है.
मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिले में बागमती और लखनदेई नदी में आई बा’ढ़ की वजह से हर जगह तबा’ही मची है. लोग गांव छो’ड़ने को मजबूर हैं. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभा’वितों को सुर’क्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. लखनदेई नदी ने रौ’द्र रूप धा’रण कर लिया है. नदी के क’टाव के चलते कई घर गि’र चुके हैं. बुधवार को रामपदार्थ नगर में मकान शम्भू नाथ झा का तीन मंजिला मकान ध्व’स्त हो गया. इस हा’दसे में किसी जा’नमाल के नुक’सान की खबर नहीं है.

जिला प्रशासन द्वारा जिले के बा’ढ़ प्रभावित इलाकों में धा’रा 144 ला’गू है. जिले के डीएम रणजीत सिंह ने जानकारी दी कि आ’पदा की इस घडी में जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छु’ट्टियां रद्द करते हुए जिले के सभी बा’ढ़ प्रभा’वित इलाकों में बीडीओ और सीओ को प्रखंड मुख्यालय में कै’म्प करने के निर्देश दिये गये हैं.



