बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह मानते हैं कि वह थोड़ा खिलंदड़ किस्म के इंसान हैं लेकिन वह ये भी कहते हैं कि वह बनावटी इंसान नहीं हैं। वह सिर्फ दिखावे के लिए दूसरों के सामने कुछ और बनकर नहीं रहना चाहते।

रणवीर सिंह को जो करीब से जानते हैं, उन्हें पता है कि वह कितने एनर्जी से भरे रहते हैं। रणवीर कहते हैं, ‘आप मुझे जैसा देखते हैं ठीक वैसा ही मैं हूं। ये मैं कोई बनावटी बात बनाकर या किसी पर प्रभाव जमाने के लिए नहीं कर रहा।’

रणवीर जब पब्लिक के बीच, कैमरे या मीडिया के सामने नहीं होते तो कैसे होते हैं? ये पूछे जाने पर रणवीर कहते हैं, ‘हां, मैं हूं अतरंगी और मैं किसी को ये नहीं बोल रहा कि मैं और कुछ हूं। लोग बोलते हैं कि आप तो बहुत अतरंगी हो, तो मैं कहता हूं हां मैं हूं। और, आज से नहीं बचपन से हूं।
जो लोग मुझे बचपन से देख रहे हैं, उनको कुछ भी अजीब नहीं लगता। मेरे स्कूल के दोस्तों को, पड़ोस के लोगों को, रिश्तेदारों को सबको पता है ये बात।’

फैशन को लेकर मैं कोई तय खाके में नहीं रहता। मेरे पास सैकड़ों फोटो हैं फिल्मों में आने से पहले की। सोचता हूं कि एक बार इनकी भी नुमाइश कर ही डालूं ताकि लोगों को पता चले कि मैं खामखां कुछ भी करने की कोशिश नहीं कर रहा। मैं तो बस जैसा हूं वैसा हूं और वैसा ही बना रहना चाहता हूं।’
