सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भारतीय खिलाड़ी लगातार भारत की झोली में पदक डालते जा रहे हैं। बुधवार को अनीश भानवाला ने अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता।
अनीश ने 25मीटर रैपिड फायर पि’स्टल इवेंट में गोल्ड हासिल किया। वहीं 14 वर्षीय ईशा सिंह ने महिलाओं की 10 मीट एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

पिछले साल सबसे युवा राष्ट्रीय चैंपियन बनने वाली ईशा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किया।
भारत फिलहाल 8 स्वर्ण, 9 रजत और 4 कांस्य पदक के साथ कुल 21 पदकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर पहले स्थान पर मौजूद है।
