शेखर सुमन ने कोल्ड ड्रिंक से तौबा कर ली और फैंस से भी ना पीने की अपील की है। उनकी कोलड्रिंक में कई कीड़े मिले। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी।
शेखर सुमन ने कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए जैसे ही उसका ढक्कन हटाया तो कोल्ड ड्रिंक की बोतल के ढक्कन में कई कीड़े मिले। इसे देखकर शेखर सुमन हैरान रह गए।

उन्होंने ट्विटर पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है। शेखर सुमन ने ट्विटर पर लिखा- बस लिम्का की एक बोतल खोली..ढक्कन के अंदर बोतल रिम पर कई सारे कीड़े मिले।
लोगों को सलाह दी जाती है कि लिम्का न पिएं या न खरीदें और इस मामले को तुरंत रिपोर्ट करें। कृपया इसे सार्वजनिक हित में रीट्वीट करें।
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा- ढक्कन के अंदर और रिम, लिम्का की बोतल के कई सारे कीड़े मिले..ये शर्म की बात है..उन्होंने बोतल को संरक्षित किया। निरिक्षण के लिए अपनी टीम भेजे और इसके लिए माफी मांगें।
