हरियाणा में एक जिला है कै’थल. वहां पर एक महिला ने एक नवजा’त बच्ची को नाली में फें’क दिया. लेकिन वहां मौजूद कुत्तों की वजह बच्ची की जा’न ब’च गई. हालांकि, उसकी हा’लत बे’हद गं’भीर है. डॉक्टरों का कहना है कि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. जब महिला ने उस बच्ची को पॉलिथीन में ल’पेटकर फें’का, तब उसे लगा कि उसे कोई नहीं देख रहा है. लेकिन वहां पर लगे सीसीटीवी में सबकुछ रिकॉर्ड हो रहा था. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला ग’ली से बाहर निकलती है. उसके हाथ में एक पैकेट होता है, जिसे वो नाली में फें’क देती है. उसके फें’कते ही, दो-तीन कुत्ते मौ’के पर आते हैं. खाने का सामान समझकर वो अपने मुंह से उस पैकेट को बाहर निकालते हैं.

काफी देर वो उस पैकेट को खोलने की कोशिश भी करते हैं. दो-तीन कुत्ते और आ जाते हैं. पुलिस ने उस बच्ची को कैथल सिविल अ’स्पताल में भ’र्ती कर’वाया. वहां की चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश बंसल से बात की. उन्होंने बताया- सुबह 6 बजे पुलिस वाले बच्ची को लेकर आए थे. असल में ये एक भ्रू:ण है, इसका वजन 1100 ग्राम है. अभी वो जिं’दा है, पर हा’लत गं’भीर है.

पुलिस वालों ने बताया कि कोई फें’ककर गया था. उन्हें इसी हा’लत में मिली थी. हम इला’ज कर रहे हैं. हा’लत इतनी ना’ज़ुक है कि इसे कहीं भेज भी नहीं सकते हैं. अगर भेजा तो बच्ची की जा’न चली जाएगी. हमने ये बात पुलिस को बता दी है.

Input: oddnaari