डिजनी की फिल्म द लॉयन किंग ने पहले दिन उम्मीद से कहीं ज्यादा की ओपनिंग ली है। फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा हिंदी भाषा क्षेत्रों के दो सबसे बड़े वितरण क्षेत्रों दिल्ली-यूपी और ईस्ट पंजाब में हुआ है। फिल्म के भारत में पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपये का कारोबार करने का अनुमान लगाया गया, लेकिन इसने पहले दिन इससे 30 फीसदी ज्यादा की कमाई की।

आकड़ों के अनुसार निर्देशक जॉन फैर्व्यू की फिल्म द लॉयन किंग ने भारत में रिलीज के पहले दिन 13 करोड़ 17 लाख रुपये की कुल कमाई की। थिएटर के खर्चे आदि निकालने के बाद इसकी नेट कमाई भी पहले दिन 11 करोड़ छह लाख रुपये की रही। फिल्म का कारोबार शनिवार औऱ रविवार को और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिल्म के हिंदी संस्करण को इसमें शाहरुख खान, आर्यन खान के अलावा श्रेयस तलपडे और संजय मिश्रा की आवाजों का बहुत फायदा मिलता दिख रहा है।
