असम और बिहार में बा’ढ़ का क’हर जारी है. अब तक 139 मौ’तें हो चुकी हैं. वहीं दोनों राज्यों में पर रा’हत और ब’चाव कार्य के साथ-साथ समीक्षाओं और बैठकों का दौ’र जारी है. बात असम की करें तो यहां बा’ढ़ की स्थिति शुक्रवार को गं’भीर बनी रही. यहां शुक्रवार को 11 और लोगों की मौ’त हो गई, जबकि 33 जिलों में से 27 में 48.87 लाख लोग प्र’भावित हो चुके हैं.

अब तक यहां 47 लोगों की मौ’त हो चुकी है. अधिकारियों ने कहा कि कुल 1.79 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न थी और लगभग 90 प्रतिशत राइनो निवास स्थान – काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में पानी भरा हुआ है. असम राज्य आप’दा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि 11 मौ’तों में से पांच धुबरी जिले से और तीन बारपेटा और मोरीगांव में हुए. अपने बुलेटिन में, ASDMA ने कहा कि 3,705 गांवों के 48,87,443 लोग बा’ढ़ से प्रभा’वित हैं.

शिवसागर और उदलगुरी में, जहां बा’ढ़ के पानी क’म हो गया है, वहां विस्थापित लोग घर लौटे. हालांकि, गोलाघा’ट जिले के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और मोरीगांव जिले के पोबितोरा में पानी की निकासी शुरू हो गई थी, वन विभाग के सूत्रों ने कहा कि गैं’डों, हाथियों, भैंसों और हिरण जैसे जानवरों ने जंगलों के भीतर बनाए गए कृत्रिम उच्च मैदानों पर शरण ली है.



Input: News 18