आपको जानकर हैरानी होगी कि एक छः साल की कोरिया की रहने बच्ची ने 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 55 करोड़ रुपये का घर खरीदा है। यह लड़की एक यूट्यूबर है और इसके यूट्यूब चैनल पर 30 मिलियन यानी 3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

इस सेलिब्रिटी बच्ची का नाम बोरम और यूट्यूब पर बोरम के दो चैनल हैं जहां वह खिलौनों का रिव्यू करती है। इस बच्ची का एक वीडियो ट्रेंडिंग में रहा है जिसे 376 मिलियन यानी 37.6 करोड़ व्यूज मिले हैं।
वीडियो में बोरम ने किचन के प्लास्टिक के खिलौनों से नूडल्स बना रही है, तभी नूडल्स अचानक से कैमरे पर गिर जाता है। इस बच्ची ने अपनी कमाई से दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 55 करोड़ रुपये में 5 मंजिला घर खरीदा है। यह इमारत 1975 में 258 वर्गमीटर क्षेत्र में बनी है।
