फिल्म इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस में शुमार राधिका आप्टे हमेशा अपनी बेहतरीन अदाकारी, बोल्डनेस और बेबाक अदा के लिए जानी जाती हैं। राधिका अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘लिबरेट: ए कॉल टू स्पाई’ को लेकर चर्चा में हैं।

राधिका इस फिल्म में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान मशहूर जासूस ‘नोरा बेकर’ की भूमिका में निभाती नजर आएंगी। फिल्म पर बात करते हुए राधिका ने बताया- मुझे लगता है कि इस किरदार के लिए मुझे हर विषय पर काम करना पड़ा। इतना ही नहीं मैंने कई उपन्यास भी पढ़े।

हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्म मेकिंग में क्या असमानताएं हैं इस सवाल के जवाब में राधिका ने कहा- मुझे लगता है कि सभी के काम करने का तरीका अलग होता है। राधिका ने बताया- मैंने हॉलीवुड की फिल्मों में दो चीजें नोटिस की हैं। वहां लोग समय के बहुत पाबंद होते हैं और आपको समय से आपके पैसे मिल जाते हैं पैसे के लिए भीख नहीं मांगनी पड़ती।