बिहार में बा’ढ़ की स’मस्या वि’कराल होती जा रही है. राज्य में बाढ़ से 13 जिलों में 88.46 लाख लोग प्रभा’वित हुए हैं. वहीं, नैशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) के रे’स्क्यू टीम ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक गांव में रात भर चलाए गए अ’भियान के बाद तीन वर्षीय एक बच्चे को ब’चा लिया, जिसे सां’प ने ड’स लिया था.
घ’टना बंजरिया प्रखंड के ज’नेरवा गांव की है. एनडीआरएफ ने एक ब’यान में सोमवार को बताया कि सफातुल्ला के बेटे फरान को 28-29 जुलाई की दरम्यानी रात रे’स्क्यू ऑ’परेशन के बाद सदर अ’स्पताल मोतिहारी ले जाया गया. वहां पर बच्चे की हा’लत स्थिर बताई जा रही है.
एनडीआरएफ के नौवीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने कहा कि इस साल रे’स्क्यू क’र्मियों ने बा’ढ़ प्रभा’वित इ’लाके से चार ऐसे लोगों को सुरक्षित निकाला, जिन्हें सां’प ने ड’स लिया गया. इस तरह के दो मा’मले पूर्वी चंपारण, जबकि एक-एक घ’टना अररिया और मधुबनी जिले में हुई थी.
बता दें कि बा’ढ़ के तांडव में राज्य भर में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो गई है. मौ’त का यह आं’कड़ा लगातार ब’ढ़ रहा है. आधिकारिक आं’कड़ों की बात करें तो आ’पदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बा’ढ़ से म’रने वालों की संख्या 127 हो गई है.
