बिहार के जहानाबाद में अप’राधियों ने भूमि वि’वाद में पूर्व मुखिया के बड़े भाई की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी. घ’टना जिले के टेहटा ओपी के सरेन गांव की है. मृ’तक जहानाबाद के सरीन पंचायत के पूर्व मुखिया डॉक्टर साहब के बड़े भाई बताए जाते हैं.
मृ’तक के परिजन ने बताया कि घ’टना को गांव के ही कुछ लोगों ने अपने घर के पास अं’जाम दिया और मौका-ए-वा’रदात से फ’रार हो गए. मा’मले की जानकारी गांव के लोगों ने पुलिस को भी दी लेकिन पुलिस घ’टनास्थल पर काफी देर बाद पहुंची.
ह’त्या के बाद गांव पहुंची पुलिस ने श’व को अपने क’ब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए सदर अ’स्पताल भेज दिया है. मृ’तक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीन संबं’धी वि’वाद पिछले कई महीनों से चला रहा था और उसी को लेकर यह ह’त्या की गई है.
परिजनों ने कहा कि गांव के ही मातबर राय और उसके संबंधियों ने ह’त्या की इस घ’टना को अं’जाम दिया है. पूर्व मुखिया के भाई को उस वक्त गो’लियां मा’री गई जब वो टेहटा बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे.

Input: News 18