टीवी सीरियल ख’तरों के खिलाड़ी के नए सीजन्स का इंतजार दर्शकों को काफी रहता है। हर साल नए सीजन व नए कंटेस्टेंट्स के साथ यह शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी करता है। इसके 10वें सीजन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। हर बार की तरह इस बार भी सेलेब्स जबरदस्त ए’क्शन और स्टं’ट करके सभी को चौंकाने के लिए तैयार हैं।

इस बार भी नए सीजन को रोहित शेट्टी होस्ट करते नज़र आएंगे। इस बार 10वें सीजन की शूटिंग बुल्गारिया में होगी। इसी नए सीजन के सभी नए कंटेस्टेंट्स भी शूटिंग के लिए बुल्गारिया रवाना हो चुके हैं।
इस नए सीजन का ब्रॉडकास्ट अगले साल जनवरी में होगा। नए कंटेस्टेंट्स अदा खान, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, करण पटेल, बलराज सयाल, मलिष्का, रानी चटर्जी, धर्मेश येलंदे, अमृता खानविलकर और तेजस्वी प्रकाश हैं।