बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने होमी अदजानिया निर्देशित अपनी आगामी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का दूसरा और अंतिम शेड्यूल खत्म कर दिया है। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और राधिका मदन भी हैं।

फिल्म का अंतिम शेड्यूल कुछ दिनों पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन इरफान ने लंदन में कुछ दिन और रूकने का फैसला किया है। इरफान के लंदन में अपनी छुट्टियों को बढ़ाने का कारण शूटिंग के बाद और कुछ दिन लंदन में रूककर इरफान अपने परिवार अपनी पत्नी और खासकर बेटे के साथ सुखद क्षणों का आनंद लेना चाहते हैं।
इरफान के एक करीबी सूत्र का कहना है कि, वे गर्मी के मौसम में ब्रिटिश कैपिटल में परिवार के साथ स्थानीय जगहों पर घूमना और मस्ती करना चाहते हैं। उसके मुताबिक इरफान के दोनों बेटों ने ही यूके में ज्यादा समय व्यतीत करने पर जोर दिया था।