बिहार के भोजपुर और पटना के चर्चित से’क्स रैकेट का सरगना संजय यादव उर्फ पंडित से’क्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं का सौदागर निकला। वह भोजपुर, बक्सर, भभुआ व कैमूर सहित बिहार के कई जिलों में दवाइयों का सौदा करता था।
गि’रफ्तारी के बाद सैक्स रैकेट के मास्टरमाइंड ने पुलिस की पूछता’छ में इसका खु’लासा किया है। बीते मंगलवार को भभुआ से प’कड़ा गया मास्टरमाइंड संजय यादव नवादा के अकबपुर था’ने के सुपौल गांव का रहने वाला है, जो आर्केस्ट्रा संचालक था।

आरा टाउन था’ने में एसपी सुशील कुमार, एसआईटी व डीआईयू ने उससे अलग-अलग पूछता’छ की। मास्टरमाइंड संजय ने कई बड़े लोगों के पास किशोरियों को भेजने की बात स्वीकारी है। आ’रोपित ने बताया है कि दवा खाने के बाद नाबालिग लड़कियां ग’लत काम के लिए तैयार हो जाती थीं।

वह भोजपुर, बक्सर व कैमूर सहित अन्य जगहों पर दवाइयां बेचता था। उस पर किसी को संदेह न हो और पुलिस से ब’चने के लिए वह एक बुजुर्ग की मदद लेता था। पुलिस उससे दे’ह व्यापार के धं’धे में शामिल अन्य लोगों के अलावा अनिता, इंजीनियर और विधायक के बारे में पूछताछ कर रही है।

फर्जी नाम पर भभुआ स्थित होटल में ठ’हरा था स’रगना बता दें कि 18 जुलाई की रात दे’ह व्यापार का धं’धा सामने आने के बाद एसपी ने पूरे रैकेट का राज खोलने व उसमें शामिल लोगों की धरपक’ड़ के लिए एएसपी नितिन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। टीम ने मंगलवार को भभुआ के एक होटल से सरगना संजय उर्फ पंडित को दबोच लिया।
वह फर्जी नाम पर होटल में ठहरा था। उसके पास से धंधे से संबंधित कुछ कागजात, आधार कार्ड व शक्तिवर्द्धक दवाइयां समेत अन्य सामान बरा’मद किए गए हैं।
