तेलुगू फिल्म एक्टर-डायरेक्टर राजीव कनकाला के पिता देवदास कनकाला का नि’धन हो गया है। देवदास कनकाला ने 2 अगस्त की दोपहर को आखिरी सांस ली। देवदास कई दिनों से बी’मार चल रहे थे।

देवदास के नि’धन से फिल्म इंडस्ट्री में शो’क की ल’हर है। देवदास कनकाला ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ड्रामा डायरेक्टर की थी, बाद में फिल्म डायरेक्शन की ओर रुख किया।
हैदराबाद में इनका एक एक्टिंग स्कूल भी है। जहां पर उन्होंने साउथ के दिग्गज सुपरस्टार्स रजनीकांत, चिरंजीवी, राजीव प्रसाद और कई एक्टर्स को प्रशिक्षण दिया।