बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्ट्निस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान शुक्रवार को विज्ञान भवन में शिक्षक बन जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन का पाठ पढ़ाते नजर आए। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में उन्होंने अपने अनुभव केंद्र सरकार के सचिवों, केंद्रीय जल प्राधिकरण के विशेषज्ञों व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साझा किए।

आमिर पिछले तीन साल से अपने एनजीओ पानी फाउंडेशन के जरिए महाराष्ट्र के सू’खाग्रस्त इलाकों में काम कर रहे हैं। उन्होंने 24 जिलों के 75 तालुका में सू’खे से बेहाल 4706 गांवों के कायाकल्प की कहानी बयां की। उन्होंने सत्यमेव जयते वाटर कप के तहत 8 अप्रैल से 27 मई तक जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन अभियान भी चलाया था।
उन्होंने बिना पैसों के केवल जनसहभागिता और पंचायतों की कोशिशों से गांव वालों के साथ मिलकर किए गए वर्षा जल संचयन के बारे में भी बताया। सत्र में उनकी पत्नी किरण राव ने इस अभियान में महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पंचायतों के सक्रिय सहयोग और जुनून से ही जल संरक्षण अभियान को सफल बनाया जा सकता है।