बॉलीवुड अदाकारा काजोल बहन तनीषा और मां तनूजा के साथ लोनावला में हुए पौधा रोपण समारोह में पहुंचीं । यहां तीनों ने पानी में भीगते हुए पौधे लगाए। इस दौरान काजोल का बेटा युग भी साथ था । इस मौके पर काजोल और पूरे परिवार ने स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया ।

ईवेंट में काजोल के परिवार के अलावा जैकी श्रॉफ भी मौजूद थे । उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं ।
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है । इस पर काजोल ने कैप्शन में लिखा, ‘एक व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी में 7 पेड़ों से ऑक्सीजन लेता है । ऐसे में मैं आप सबसे निवेदन करती हूं कि @stamp_ngo को सपोर्ट करें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं ।’