शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की अगली फिल्म ‘हॉब्स और शॉ’, लेकिन उससे पहले ये फिल्म यूट्यूब पर लीक भी हो गई। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले।

लेकिन लीक होने के बाद फिल्म के कलेक्शन पर प्रभाव पड़ सकता है। डेविड लीच द्वारा निर्देशित Fast & Furious Presents: Hobbs & Shaw पूरी फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध होने की वजह से लोग इसे घर पर ही देख रहे हैं।
बता दें कि ये फिल्म सुपरहिट हॉलीवुड सीरीज फास्ट एंड फ्यूरियस का ही पार्ट है।