इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने कुछ दिन पहले ही कहा है कि इस साल के अंत तक भारत में व्हाट्सएप की पेमेंट सेवा लॉन्च हो जाएगी।
अब सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक को आदेश दिया है कि वह बताए कि व्हाट्सएप ने पेमेंट सर्विस का डाटा भारत में स्टोर करने के लिए नियमों का पालन किया है या नहीं। इसके लिए कोर्ट ने बैंक को छः सप्ताह का समय दिया है।

WhatsApp पिछले एक साल से भारत में यूपीआई पेमेंट की टेस्टिंग कर रहा है। व्हाट्सएप के लिए भारत बहुत बड़ा बाजार भी है, क्योंकि भारत में इसके करीब 40 करोड़ यूजर हैं, लेकिन पेमेंट डाटा को भारत में भी स्टोर करने को लेकर बवाल चल रहा है और इसलिए व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस की लॉन्चिंग में देरी हो रही है।