भारतीय रेलवे जल्द ही अपने यात्रियों को फ्री में वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा देने जा रहा है। रेलवे की इस योजना के तहत यात्रियों को रेलवे स्टेशन और ट्रेन में सफर के दौरान हाई-क्वालिटी फिल्म, समाचार, टीवी सीरियल देखने का मौका मिलेगा।
इसके लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और यात्री इस सेवा का लाभ चलती ट्रेन में भी उठा सकेंगे। रेलवे की इस नई सेवा की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके दी।

गोयल ने अपने ट्वीट में कहा कि रेलवे की यह सेवा यात्रियों को पसंद आएगी। मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेलवे ने इस सुविधा के लिए रेलटेल के साथ साझेदारी की है।
बफर फ्री सर्विस देने के लिए ट्रेनों में अलग से सर्वर लगाए जाएंगे। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि वीडियो कंटेंट के लिए किन कंपनियों या वीडियो स्ट्रीमिंग एप के साथ साझेदारी की गई है।