बिहार में अपराधी अब ट्रेन को भी नि’शाना बनाने लगे हैं. ताजा मा’मला सीमांचल एक्सप्रेस से जुड़ा है जहां एक महिला की गला रे’तकर ह’त्या कर दी गई, वहीं उसके पति को भी गो’ली मा’र दी गई. जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी शनिवार को कटिहार से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे.
मृ’तका के पति का नाम उत्तम कुमार है. वह मेरठ में सुपरवाइजर हैं. जानकारी के मुताबिक, उत्तम की पत्नी कंचन देवी की ह’त्या बरौनी से बेगूसराय के बीच गला रे’तकर की गई. वह ट्रेन के एक कोच में 6 नंबर बर्थ पर सफर कर रही थी.
कंचन की ह’त्या ट्रेन के टॉयलेट में की गई है. डॉक्टरों ने पीएमसीएच में पुलिस को बताया की महिला के पति को सीने और पैर में गो’ली लगी है. फिलहाल GRP पाटलिपुत्र में इस घ’टना को लेकर मा’मला द’र्ज कर लिया गया है मा’मले की छा’नबीन की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मा’मला सं’देहास्पद लगता है. पुलिस ने बताया कि कोच के अन्य यात्रियों ने किसी तरह के हंगामे या गो’ली की आवाज़ सुनने से इ’नकार किया है. बताया जा रहा है कि दं’पती के साथ उनका छह साल का बेटा भी था जो घ’टना के बाद से ला’पता है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
महिला के श’व को पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पर उतारा गया. वहीं उसके पति उत्तम को इ’लाज के लिए PMCH में भ’र्ती कराया गया है.


Input: News 18