बेगूसराय में एक दुधमुंहे बच्चे को उसका हक दिलाने के लिए पंचायती करने पहुंचे तकरीबन 10 लोगों को लड़की के ससुराल पक्ष के लोगों ने ज’मकर पि’टाई कर दी. जिसमें सभी गं’भीर रूप से घा’यल हो गए. घ’टना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह बी’च-ब’चाव कर सभी घा’यलों को पीएचसी पहुंचाया जहां से उनकी स्थि’ति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अ:स्पताल के लिए रे’फर कर दिया.
फिलहाल सबों का इ’लाज सदर अ’स्पताल में चल रहा है. घ’टना बरौनी था’ना क्षेत्र के पिपरा की है.दरअसल बरौनी था’ना क्षेत्र के हाजीपुर पिपरा निवासी सत्यनारायण सिंह उर्फ सत्तो सिंह के पुत्र चंदेश्वर सिंह की शादी वर्ष 2018 में पटना बस स्टैंड निवासी पुष्पा देवी से हुई थी.
पुष्पा देवी के परिजनों ने आ’रोप लगाया है कि शादी के बाद से ही सत्यनारायण सिंह एवं चंदेश्वर सिंह के द्वारा पांच लाख रुपया और 4 चक्का गाड़ी के लिए लगातार द’बाव बनाया जा रहा था. जिसे दिने में परिवार के लोग अ’समर्थ थे.
दहेज ना मिलने के कारण चंदेश्वरी सिंह के द्वारा पुष्पा कुमारी को लगातार प्र’ताड़ित किया जाता था और मा’रपी’ट की जाती थी. इसी दौ’रान पुष्पा देवी गर्भवती हो गई और उसने एक पुत्र को जन्म दिया.
लेकिन लगातार पि’टाई की वजह से पुष्पा देवी बी’मा’र हो गई थी और 9 जुलाई 2019 को उसकी मौ’त हो गई.वहीं दुधमुंहे बच्चे को हक दिलाने की खातिर पुष्पा देवी के परिजनों ने चंदेश्वरी सिंह पर मा’मला द’र्ज नहीं करवाया और शादी के दौ’रान उपहार स्वरूप दी गई रकम और अन्य सामानों की मांग एवं बच्चे को उसके हक के लिए लगातार मांग करते रहे. पुष्पा देवी के परिजनों का आरो’प है कि पिछले दिनों पंचायती के लिए 4 अगस्त का समय दिया गया.
पुष्पा देवी के परिजनों को पिपरा बुलाया गया. जब यह लोग पंचायती के लिए पटना से पिपरा पहुंचे तो सर्वप्रथम चंदेश्वरी सिंह एवं उनके पिता के द्वारा टालमटोल की गई. फिर 5:00 बजे शाम का समय दिया गया.


Input: News 18