लंबे इंतजार के बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार को डोर स्टेप डिलिवरी (Door Step Delivery) से 30 और सेवाएं जोड़ दीं। इनमें ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाने के साथ-साथ डीटीसी बस का पास भी शामिल है। इसके अलावा राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य को जुड़वाना हो या फिर घर के मुखिया का नाम बदलवाना हो, ये काम भी अब घर बैठे होंगे।

दिल्ली सरकार ने श्रम विभाग की सात, दिल्ली पर्यटन विभाग की एक, अनुसूचित जाति/जनजाति के अलग-अलग काम की पांच, उच्च शिक्षा विभाग की दो, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की सात, दिल्ली परिवहन निगम की दो, परिवहन विभाग की दो, पर्यटन विभाग की एक और औषधि नियंत्रण विभाग की तीन सेवाएं शामिल की हैं।
इनमें अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मैट्रिक स्तर पर मिलने वाली छात्रवृत्ति जैसी योजना भी शामिल है। इससे अब छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए विभागों का चक्कर नहीं लगाना होगा। मेडिकल स्टोर के लिए लाइसेंस भी अब घर बैठे मिलेगा।
डोर स्टेप डिलिवरी का यह दूसरा चरण है। इसमें पहले की ही तरह किसी भी सेवा के लिए 1076 नंबर पर काल करना होगा। उसके बाद समय लेकर एक व्यक्ति आपके पास आएगा। वह सेवा शुल्क के रूप में आप से 50 रुपये अतिरिक्त लेगा। घर बैठे आपके आवेदन भरवाएगा। डीएल के लिए आवेदक को एक बार परिवहन विभाग कार्यालय जाना पड़ेगा।

