एक लड़की अपने कॉलेज से दोस्तों के साथ बाहर जाती है. जन्मदिन की खुशी बां’टने. वापस लौटते वक्त कैब लेती है. खासकर लड़कियों के लिए. 15 किलोमीटर का रास्ता. रास्ते में कैब ड्राइवर न’शा देकर रे’प करता है. फिर तीन घंटे तक दिल्ली के अलग-अलग इ’लाकों में उसे घु’माता है. जब उसका मन भर जाता है तो वह लड़की को एक पार्क में फें’क देता है.
JNU यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी. देश की सबसे बेहतरीन संस्थाओं में से एक है. उच्च शिक्षा के लिए. यहां पढ़ने वाली एक छात्रा शुक्रवार 2 अगस्त को कनॉट प्लेस गई थी. दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने. वापसी में देर हो गई तो उसने हॉस्टल आने के लिए कैब ली. कैब आई लेकिन ड्राइवर का इरा’दा कुछ और ही था. उसने अकेली लड़की देखी. न’शे का सामान खि’लाकर कैब के अंदर ही उसका रे’प किया.उसके बाद ड्राइवर उस लड़की को अलग-अलग जगहों पर घु’माता रहा.

फिर आईआईटी दिल्ली के पास एक पार्क में उसको फें’ककर भा’ग गया. सुबह लोग पार्क में टहलने आए तो वह उन्हें बेहो’श हा’लत में मिली. उसके बैग में जेएनयू का आईकार्ड था. उसको एम्स के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया.डॉक्टरों ने उसके साथ रे’प होने की पुष्टि कर दी. हॉस्टल पहुंचने के बाद उसने अधिकारियों को पूरी घ’टना की जानकारी दी. घ’टना की एफआईआर द’र्ज कर ली गई है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि आ’रोपी ड्राइवर का पता लगाया जा सके. पुलिस का कहना है कि लड़की ठीक तरह से बता नहीं पा रही है कि उसने कौन सी कैब ली थी.लड़कियों के लिए नियमों, सलाहों की लिस्ट कभी ख’त्म नहीं होती. हर वा’रदात के बाद यह लिस्ट थोड़ी लं’बी होती चली जाती है.
रात में बाहर न निकलने से लेकर अनजान लोगों से बात न करने तक, कैब का नंबर नोट करने से लेकर अपनी जीपीएस लोकेशन ऑन रखने तक, पेपर स्प्रे साथ लेकर घू’मने से सुरक्षा के उपाय याद रखने तक. हर किसी को अपनी लाइफ चुनने का अधिकार है.


Input: oddnaari