जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद अभिनेत्री पायल रोहतगी ने राज्यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद पर नि’शाना सा’धा है।

पायल रोहतगी ने कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा कि ‘पिछले 70 सालों से अपनी बक’वास बंद करें। गुलाम नबी आजाद तो पाकिस्तानी आ’तंकवादी से भी ज्यादा वा’हियात हैं। उन्हें कोई बताए कि अगर वह संसद में और ज्यादा बक’वास बात करेंगे तो लोग उन पर प’त्थर फें’कना शुरू कर देंगे।’
पायल रोहतगी ने इसके अलावा आर्टिकल 370 को लेकर कई ट्वीट किए। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘सभी भारतीयों को बधाई। 370 चला गया।’