सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 में नया बेजल कंट्रोल, ऑटोमेटिक एक्टिविटी ट्रैक, वॉयस कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में एप्पल वॉच सीरीज 4 के बाद गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 दुनिया की दूसरी ऐसी स्मार्टवॉच हो गई है जिसके जरिए आप फोन पर बात कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 की शुरुआती कीमत 279.99 डॉलर यानी करीब 20,000 रुपये है। इस कीमत में 40mm और ब्लूटूथ वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 44mm वाले वेरियंट की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 21,000 रुपये है।

गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 के लिए अमेरिका में प्री-बुकिंग 6 सितंबर से शुरू होगी, हालांकि भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 के 40mm और 44mm दोनों वेरियंट एल्यूमीनियम और स्टेनलेस स्टील केस में मिलेगा। इसके अलावा इनमें Wi-Fi और LTE का भी सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास DX+ दिया गया है। साथ ही गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 स्मार्टवॉच को वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।