जेल से भा’गने के लिए अ’पराधी कई ति’कड़म लगाते हैं. कभी बं’दूक की नो’क पर, तो कभी सुरंग खो’दकर औऱ कभी हेलीकॉप्टर से ल’टककर. ब्राजील के जेल में बं’द एक गैं’ग लीडर ने भा’गने के लिए बेहद अ’जीब तरीका अपनाया. उसने अपनी 19 साल की बेटी का हुलिया बना लिया. और जेल से निकलने की कोशिश करने लगा.

लेकिन पुलिस को देखकर ह’ड़बड़ाने लगा और पक’ड़ा गया.42 साल का क्लाविनो दा सिल्वा रियो डी जेनेरियो में रहता था. और ड्र’ग्स की त’स्करी में उसे 73 साल की स’जा हुई है. 3 अगस्त को उसकी 19 साल की बेटी उससे जेल में मिलने आई थी. बस यही सिल्वा का जे’ल से भा’गने का प्लान था.

उसने बेटी की तरह दिखने के लिए उसके चेहरे की तरह दिखने वाला मास्क पहना, विग लगाया और उसकी तरह पिंक टी-शर्ट और जींस पहनी.इसके बाद वह अपनी बेटी को जे’ल में छो’ड़कर गेट की तरफ पहुंचा. मेन गेट पर पहुंचने के बाद उसने वहां बैठे गार्ड से बेटी का आईडी कार्ड वापस मांगा. वह घ’बरा गया और गार्ड को श’क हो गया.

पुलिस ने कैमरे के सामने ही उसका मास्क, विग और कपड़े ह’टवाए. बेटी के हुलिए में क्लाविनो दा सिल्वा था. अधिकारियों के ने बताया कि गार्ड से बात करते हुए क्लाविनो के नर्वस हो गया और पक’ड़ा गया.

Input: Oddnaari