भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों के लिए एक अनोखी और खास सुविधा का आरंभ किया है। भारतीय ट्रेन में ट्रेन होस्टेस होंगी। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है।

सरकार वंदे भारत एक्सप्रेस में फ्लाइट जैसी सुविधा उपलब्ध करा रही है। फ्लाइट की ही तरह अब वंदे भारत एक्सप्रेस में होस्टेस और स्टीवर्ड्स रखे गए हैं। छह महीनों तक चलने वाले ट्रायल प्रोजेक्ट के लिए आईआरसीटीसी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 34 ट्रेंड एयर होस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड्स को रखा है।
अगर यह सुविधा सफल रहती है, तो अन्य ट्रेनों में भी ट्रेन होस्टेस रखी जाएंगी। इस संदर्भ में IRCTC के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए काफी मेहनत की जा रही है।