बिहार के मुंगेर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीती देर शाम सिंघिया भागवत शाह टोला में पूजा अर्चना करने को लेकर एक ही परिवार के कुछ लोग आपस में भि’ड़ गए. इसके बाद मा’मला ने तू’ल प’कड़ लिया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गो’लियां च’ला दीं.
इस मा’मले में गो’ली एक व्यक्ति के बांए हाथ को छू’ती हुई निकल गई. वहीं, गो’ली च’लाने के बाद हुए दो तरफे झ’ड़प में 5 लोग बु’री तरह से घा’यल हो गए. घा’यलों को तुरंत सदर अ’स्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इ’लाज चल रहा है.घ’टना के संबंध में घायल 55 वर्षीय अजय साह ने बताया कि सोमवार की संध्या पूजा करने के लिए वे परिवार के साथ भागवत साह टोला स्थित भगवती मंदिर में गए थे.
तभी उनका पड़ोसी संजय साह वहां आ धमका. उन्होंने अजय साह को पूजा-अर्चना से रो’क दिया और पहले पूजा करने की जिद करने लगा. अजय साह व उनके परिवार वाले इसका वि’रोध करने लगे. इसके बाद संजय साह ने अजय साह के उपर गो’ली चला दी. गोली अजय साह के बांए को छू’ती हुई निकल गई और वो जमीन पर गि’र गए.
इसके बाद कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही संजय साह और अन्य लोगों को ला’ठी डं’डे और लोहे की रॉ’ड से पी’टना शुरू कर दिया. बी’च-ब’चाव करने आए अजय साह के भाई और भतीजे को भी पी’ट कर घा’यल कर दिया. वहीं, किराना व्यापारी अजय साह के भाई विनय साह जब अपना किराना का कलेक्शन करके स्कूटी से आ रहा था तभी संजय साह सहित कई लोगों ने उसके साथ भी मा’रपी’ट कर दी.
उसकी स्कूटी तथा साठ हजार रुपए छी’न लिए. वहीं, परिजनों ने बताया कि दोनों पक्षों में 4 बीघा जमीन को लेकर पूर्व से वि’वाद चल रहा है.


Input: News 18