प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कार्यकाल में अपने मंत्रीमंडल की सहयोगी रहीं सुषमा स्वराज का पा’र्थिव शरीर देखकर बेहद भावु’क हुए। सुषमा के दिल्ली स्थित आवास पर रखे पा’र्थिव शरीर के सामने हाथे जोड़े प्रधानमंत्री की आंखें ड’बडबा गईं।

वह अपनी पार्टी की बेहद तेज तर्रार और लोकप्रिय नेता को श्र’द्धांजलि देते हुए बेहद भा’वुक नजर आए। प्रधानमंत्री ने बे’हद गमगीन माहौल में सुषमा की बेटी बांसुरी स्वराज के माथे पर हाथ फेर कर उनका ढां’ढस बंधाया।

प्रधानमंत्री जब सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उनके साथ वहां मौजूद रहे। मोदी पा’र्थिव शरीर के सामने फफक पड़े।

