बिहार के समस्तीपुर सदर अ’स्पताल में बुधवार को उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब प्रसव कक्ष के पास बिजली शॉर्ट सर्किट से भी’षण आ’ग लग गई. सदर अ’स्पताल के प्रसव कक्ष के सामने गायनी वार्ड में बुधवार की सुबह अचानक से आ’ग लग गई.
अ’गलगी की इस घ’टना में कोई भी म’रीज ह’ताहत नहीं हुआ लेकिन आ’ग के कारण सदर अ’स्पताल के कई उपकरण सहित लाखों रुपए की दवा और आवश्यक कागजात ज’लकर ब’र्बाद हो गए.
सदर अ’स्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों की त’त्परता से सभी म’रीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घ’टना की सू’चना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद आ’ग पर का’बू पाया जा सका.
आ’ग लगने की इस घ’टना के सं’दर्भ में सिविल सर्जन ने बताया कि अ’स्पताल के वार्ड के छत से पानी के रि’साव हो रहा था इसी कारण बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट हुआ जिसकी वजह से आ’ग लग गई.
उन्होंने बताया कि नु’कसान का आं’कलन किया जा रहा है लेकिन रा’हत की बात है किसी के जा’न को क्ष’ति नहीं हुई है. सीएस ने बताया कि जल्द ही प्रसव कक्ष में कार्य शुरू करा दिया जाएगा और बिजली सेवा भी दु’रुस्त कर दी जाएगी. आग लगने की इस घ’टना के बाद अ’स्पताल में काफी देर तक अफ’रातफरी म’ची रही.


Input: News 18