
PATNA (ARUN KUMAR) : पुलिस मुख्यालय द्वारा किसी भी रूप में दा’गी पुलिस अफसरों को थानेदार नहीं बनाये जाने संबंधी आदेश के आलोक में का’र्रवाई करते हुए गया और जहानाबाद जिले में दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इस क्रम में गया जिले में एसएसपी ने का’र्रवाई करते हुए डेढ़ दर्जन पुलिस अफसरों को लाइन क्लोज कर दिया है. जिन थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज किया गया है उन्हें इसकी जानकारी फोन कर दे दी गई है.

एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार 10 थानाध्यक्ष व 4 सर्किल इंस्पेक्टर अगले आदेश तक पुलिस लाइन में सेवा देंगे. खिजरसराय अंचल के पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, बोधगया अंचल के पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, चंदौती अंचल के पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार और शेरघाटी अंचल के पुलिस निरीक्षक जवाहर प्रसाद यादव समेत विष्णुपद थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय, बोधगया थानाध्यक्ष शिवकुमार महतो, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, डुमरिया थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, वजीरगंज थानाध्यक्ष राजकुमार-2, ललन कुमार समेत 14 पुलिस पदाधिकारी जांच के क्रम में दा’गी पाए गए हैं.

गया जिले की ही तरह जहानाबाद एसपी ने भी गृह विभाग के आदेश पर मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में 12 थानाध्यक्षों और 2 पुलिस निरीक्षकों पर का’र्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है. जानकारी के अनुसार गया के बाद जहानाबाद जिले में भी दा’गी पुलिस पदाधिकारियों पर बड़ी गा’ज गिरी है.

पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार किसी भी दा’गी पुलिस पदाधिकारी को थानाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद नही सौंपे जाने संबंधी आदेश के बाद गृह विभाग के आदेश के आलोक में जहानाबाद जिले के 12 थाना और ओपी के प्रभारियों को थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी से पदमु’क्त कर दिया गया है. वहीं जांच के क्रम में 2 इंस्पेक्टर भी का’र्रवाई की जद में आये हैं.

जहानाबाद एसपी मनीष कुमार ने आदेश निर्गत कर सभी हटाए गए पदाधिकारियों को तत्काल पुलिस लाइन में योगदान करने का निर्देश दिया है. बता दें कि गृह विभाग के आदेशानुसार 15 अगस्त से बेदाग छवि वाले दारोगा-इंस्पेक्टर को हीं थाने की कमान सौंपने का आदेश जारी किया है. जिन पुलिस अफसरों पर गंभीर आ’रोप हो या विभागीय का’र्रवाई चल रही हो वैसे अधिकारियों को थानेदार के पद से हटाने का निर्देश है.

थानाध्यक्ष और अपर थानाध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद हेतु विशेष अर्हता नहीं रखने वाले थानेदारों को हर हाल में हटाने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने दिया है, जिस के आलोक में सूबे के सभी जिलों के एसपी/एसएसपी द्वारा पड़ताल के पश्चात् यह का’र्रवाई की जा रही है.
