एक ईवेंट में बॉलीवुड अदाकारा तापसी से कंगना रनौत पर किए गए ‘डबल फिल्टर’ वाले बयान को लेकर सवाल पूछा गया । इस पर तापसी ने कहा कि उन्होंने कंगना के लिए बहुत ईमानदारी से अपनी बात रखी थी और वो इसके लिए बिल्कुल भी माफी नहीं मांगेगीं ।

तापसी ने कंगाना को सलाह देते हुए कहा था कि वो कुछ भी बोलने से पहले डबल फिल्टर लगाया करें ।
वहीं इस पर तापसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं सच में इसके लिए उनसे बिल्कुल माफी नहीं मांगूगीं । मुझे नहीं पता कि क्या घुंघराले बालों पर उनका पेटेंट है । मैं घुंघराले बालों के साथ ही पैदा हुई । शायद मेरे पैरेंट्स की इसमें गलती है । इसके अलावा मुझे नहीं पता कि मैंने क्या कॉपी किया है ।’