कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी के साथ कनाडा में बेबीमून मनाने पहुंचे हैं । कपिल बीच-बीच में कनाडा से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं ।

इसमें कपिल, गिन्नी के साथ कनाडा की सड़क पर टहलते दिख रहे हैं । कैप्शन में कपिल ने लिखा, ‘तुम और मैं इस खूबसूरत संसार में’ । ये कपल जुलाई में कनाडा गया था ।
‘ कनाडा से लौटने के बाद कपिल ‘मिशन मंगल’ की कास्ट के साथ अपना शो शूट करेंगे। खबरों की मानें तो गिन्नी दिसंबर में बच्चे को जन्म देंगी ।