मंगलवार और शनिवार (Tuesday and Saturday) को हनुमान जी (Hanuman Ji) का दिन कहा जाता है और लोग अपने सं’कट को दू’र करने के लिए संक’ट मोचन (Sankat mochan) की पूजा करते हैं। लेकिन कई बार बजरंगबली (Bajrangbali) के मंदिर जाने, हनुमान (Hanuman Ji) पाठ करने, सिंदूर चढ़ाने पर भी क’ष्ट दूर नहीं होते और जीवन में संक’ट यथा स्थिती बनी रहती है। अगर आप भी प’रेशान हैं तो कुछ खास पूजा करके अपने क’ष्टों को दू’र कर सकते हैं।

हनुमान जी (Hanuman Ji) अजर, अमर, अविनाशी है। हनुमान जी (Hanuman Ji) भगवान राम (Lord Ram) के सबसे बड़े भक्त हैं और धार्मिक ग्रंथों में भी बताया गया है कि हनुमान जी दिनभर श्रीराम की सेवा में लीन रहते है। मान्यता है कि जब रात के समय प्रभु राम आराम करते हैं उसके बाद ही हनुमान जी अपने भक्तों और सांसार पर ध्यान देते हैं।

इसलिए कहा जाता है कि रात के समय में हनुमान जी की पूजा की जाए तो सं’कटमोचन अपने भक्तों की जरूर सुनते हैं। अगर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो रात के समय हनुमान जी की पूजा करें। आपके सारे क’ष्ट दूर होंगे।रात में कब करें पूजा- अगर आप किसी नौकरी, विवाह, बच्चे को लेकर परे’शान है तो प्रत्येक मंगलवार और शनिवार रात 8 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।

अगर आप धन, पैसा, कानूनी वि’वाद जैसे मा’मलों में उ’लझें हैं और क’र्ज आदि की स’मस्या से गुजर रहे हैं तो हनुमान चालीसा का प्रतिदिन रात 8.30 बजे पाठ करें और कोशिश करें कि 9 दिन में 108 पाठ पूरे हो जाएं। आप देखेंगे आपको सफलता मिलने लगेगी।
