मध्य प्रदेश से खबर है कि वहां एक युवक टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में उफनते नाले में कूद गया और कुछ दूर जाकर पुल पर तेज बहाव में फंस गया। यह मामला मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा का है जहां भारी बारिश के बीच एक युवक नाले में कूद गया।

इसके बाद तेज बहाव के कारण दूर जाकर एक पुल में फंसा जिसे बड़ी मुश्किल से बचाया गया। युवक का वीडियो रिकॉर्ड अन्य लड़कों को पहले यह बात समझ में नहीं आई कि वह डू’ब रहा है लेकिन बाद में उन्हें इस बात का अहसास हुआ तो उन्होंने लोगों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला।

डूबने से बचाए गए युवक का नाम पप्पू सिंह है और वह महागढ़ का निवासी बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पप्पू दिन के करीब 10 बजे देवरी खवासा और महागढ़ के बीच उफनते नाले में वीडियो बनाने कूदा था।