पटना: 302 करोड़ से बन रही 20.9 किमी स्मार्ट सड़क, देखें…

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी की 31 सड़कों को स्मार्ट रोड बनाना है. इन सड़कों की लंबाई 20.9 किलोमीटर(किमी) है, जिसे 302 करोड़ की लागत से स्मार्ट रोड जायेगा. इन सड़कों पर किसी तरह के ओवर हेड वायर नहीं दिखेंगे. चयनित एजेंसी की ओर से अंडरग्राउंड केबलिंग को लेकर डक लाइन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. अमरनाथ पथ, विद्यापति मार्ग और सिन्हा लाइब्रेरी के आसपास की लिंक सड़कों पर डक लाइन बनने लगे हैं. डक लाइन का काम पूरा होने के बाद रोड बनाने का काम शुरू किया जायेगा.

फरवरी 2021 तक बन कर हो जायेगी तैयार
अमरनाथ पथ, विद्यापति मार्ग, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, लिंक रोड-एक, दो, 3ए, 4ए, 4बी, टीएन बनर्जी पथ, छज्जुबाग रोड, बंदर बगीचा, एसपी वर्मा रोड, जमाल रोड, फ्रेजर रोड, नॉर्थ बुद्ध मार्ग, साउथ बुद्ध मार्ग, एग्जीबिशन रोड, न्यू डाकबंगला रोड, हार्डिंग पार्क रोड, स्टेशन रोड, गांधी मैदान रोड और कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ की सड़कों को फरवरी 2021 तक स्मार्ट बनाना है.

अलग-अलग होंगे साइकिल व पैदल पथ
स्मार्ट रोड के तहत चयनित सड़कों के बीचोबीच डिवाइडर बनाएं जायेंगे. इसके साथ ही सड़क के दोनों लेन में साइकिल और पैदल आवाजाही को लेकर अलग-अलग ट्रैक बनाया जायेगा. इसके साथ ही पैदल ट्रैक पर जगह-जगह बेंच भी लगाये जायेंगे और ग्रीन बेल्ट भी होगा.

वर्तमान में टेलीफोन केबल बिछाना है या फिर ऑप्टिकल फाइबर केबल और विद्युत हाइ टेंशन केबल, इसको लेकर एजेंसियां मनमाफिक रोड कटिंग करना शुरू कर देती है. इसके बावजूद विद्युत, टेलीफोन, टीवी केबल आदि ओवर हेड वायर लगाये गये हैं, जो दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं.

लेकिन, डक लाइन बनने के बाद रोड कटिंग की समस्या खत्म हो जायेगी. वहीं, सभी तरह के ओवर हेड वायर डक लाइन में बिछा दिये जायेंगे. इससे किसी प्रकार के वायर स्मार्ट रोड के ऊपर नहीं दिखेंगे.

source: prabhat

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading