बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने साल 2020 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम का पूरा शेड्यूल पीडीएफ के रूप में बोर्ड की ऑफशियिल वेबसाइट biharboard online.bihar.gov.in पर मौजूद है. स्टूडेंट्स यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

बीते दिनों परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया था. इसके मुताबिक इंटरमीडियट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी से 13 फरवरी तक किया जाएगा. वहीं मैट्रिक (कक्षा 10वीं) की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा.

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा का आयोजन अगले साल इस साल हुई परीक्षा से भी पहले कर रहा है, जहां इस साल (2019 )12वीं कक्षा की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी और 16 फरवरी तक चलेगी. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थी. वहीं बोर्ड ने लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा खत्म होने के महज 44 दिनों बाद बिहार 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया था. जहां कक्षा 12वीं में 79.76% स्टूडेंट्स और कक्षा 10वीं में 80.73% स्टूडेंट्स पास हुए थे.

-ऑफिशियिल वेबसाइट biharboard online.bihar.gov.in पर जाएं
-यहां होमपेज पर 10वीं और 12वीं का शेड्यूल टैब पर क्लिक करें
अब आपके सामने 10वीं या 12वीं का टाइम टेबल दिखने लगेगा
-अब इसका प्रिंट आउट लेकर रख सकते हैं



Input; News 18