बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) में द’हेज (Dowry) के लिए एक नवविवाहिता की जहर देकर और फिर उसका गला द’बाकर नि’र्मम ह’त्या (Murder) कर दी गई. ह’त्या के बाद मृतका के परिजन श’व को गर में लावारिस छोड़कर फ’रार हो गए हैं. घ’टना बरौली के देवापुर की है. मृ’तका की महज तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी.
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग द’हेज में गहने, डबल डोर फ्रीज, एसी और वॉशिंग मशीन की मांग कर रहे थे. 22 वर्षीय मृ’तका का नाम गिरजा देवी उर्फ वर्षा है. वह बरौली के देवापुर निवासी चंद्रकांत शुक्ला की पत्नी थी. बताया जाता है कि मृ’तका वर्षा का मायका था’वे के गवंदरी में है. मृ’तका के परिजनों के मुताबिक उसको शनिवार की देर शाम पहले जहर देने की कोशिश की गई.
ज’हर देने के बाद उसका गला द’बाकर नि’र्मम ह’त्या कर दी गई. ह’त्या के बाद इसकी सु’चना मायके वालो को मिली तो वे मौके पर पहुंचकर मृ’तका के श’व को लेकर अ’स्पताल में पहुंचे. लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृ’तका के गले में ग’हरे ज’ख्म के नि’शान हैं. मृ’तका के भाई मृ’गंक विकास शांडिल्य के मुताबिक उनकी बहन की शादी महज तीन माह पहले 15 मई को हुई थी.
शादी के बाद के बाद से ही उसकी बहन को प्रता’ड़ित किया जाने लगा. दहे’ज में एसी, डबल डोर फ्रीज, वॉशिंग मशीन, नकदी और गहने की डिमांड की जाती थी. हाल में ही घर में एसी लगवाया गया था. लेकिन फिर सभी कमरे में एसी लगवाने की डिमांड की गई. जिसको पूरा नहीं करने पर उसको लगातार प्र’ताड़ित किया जाता रहा.


