#Kharagpur #Bihar इंसान कभी-कभी अपने अ’जीब शौक (Hobbies) और का’रनामों से अपनी अलग पहचान (Identity) बना लेता है. अ’जूबे शौ’क का ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है बिहार के मुंगेर (Munger) में जहां एक शख्स अपने बाल (Hair) के कारण चर्चा में है.

जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के छोटे से गांव ढ़ं’गड़ा के रहने वाले सकलदेव टूड्डू जी को गांव और आसपास के लोग उनके बाल से ही जानते हैं.टु’ड्डु को लोग ज’टावाले बाबा (Baba) या महात्मा कहकर बुलाते हैं. तकरीबन 56 साल के सकलदेव की जटा अ’द्भुत है. बाबा अपनी ज’टा को इतना सहेज कर रखते हैं कि लोग इसे देखकर दातों तले ऊंगली द’बा लेते हैं.
इनकी जटा इतनी लम्बी है कि इसे खुला रखकर चला भी नहीं जा सकता. आपको यह जानकर है’रानी होगी कि बाबा के क़द से भी ज़्यादा लम्बाई उनकी ज’टा की है. उनकी जटा तकरीबन सात फ़ीट तीन इंच लंबी है. वन विभाग में संविदा पर का’यर्रत सकलदेव टुड्डू को बचपन से ही लम्बे बाल रखने का शौक था और आज उनका यही शौक पहचान बन गया है.

सकलदेव को बचपन से ही लम्बे बालों का मो’ह था, वहीं दूसरी तरफ किस्मत को भी कुछ ऐसा ही मंज़ूर था. तकरीबन 22 साल की उम्र में उन्होंने एक बार कुछ वक़्त तक अपने बाल नहीं क’टवाए और फिर जब एक सुबह वो सोकर उठे तो उन्होंने अपने बालों में ख़ास तरह का फ़’र्क पाया. तब उनके बालों में अपने आप ही ज’टा बन गई थी.


Input: News 18