कतर में एक साल के बराबर बारिश एक ही दिन में होने की वजह से शनिवार को वहां अचानक बाढ़ आ गई। आंधी के कारण सड़क व वायु यातायात प्रभावित रहा और कुछ विमानों को कुवैत व ईरान की ओर डायवर्ट कर दिया गया। कतर प्रशासन ने बाढ़ के कारण गाड़ी चालकों को सुरंगों से दूर रहने को कहा है।