मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 4 अपराधियों ने 9वीं छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। घटना मिठनपुर थाना के बेला-छपरा इलाके की है।
छात्रा के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और 5 ठिकानों पर छापेमारी की है। अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। छात्रा के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
चार युवकों ने की वारदात
मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा कारोबारी दिलीप कुशवाहा के घर में रहती है और उसका घरेलू काम करती है। रविवार देर रात दोनों खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे।
चार युवकों ने घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन डर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद चारों युवक छत के रास्ते घर में घुस आए। दिलीप ने बताया कि चारों ने मिलकर उसे रस्सी से बांध दिया।
एक आरोपी ने छात्रा के साथ घर में दुष्कर्म किया और उसके बाद छात्रा को लेकर बगीचे में चले गए। तीन आरोपियों ने बगीचे में छात्रा के साथ गैंगरेप किया। चारों आरोपियों के नाम चंदन ठाकुर, शेरू ठाकुर, दिलीप और बब्लू बताया जा रहा है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सोमवार सुबह पीड़िता दिलीप के साथ महिला थाने पहुंची और चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। दिलीप का कहना है कि चारों युवक मेरे जान-पहचान के हैं।
पुलिस ने छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। छात्रा के परिजन शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर मोहल्ले में रहते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।