#Begusarai #Bihar बेगूसराय (Begusarai) में सोमवार की देर शाम अ’पराधियों ने मुक’दमा वापस नहीं लेने पर एक बच्चे का अ’पहरण कर लिया. ग’नीमत रही कि बच्चे के चि’ल्लाने के बाद जब स्थानीय लोग जु’टने लगे तो अ’पराधियों ने बच्चे को पि’स्तौल के ब’ट से मा’रकर घा’यल कर दिया. साथ ही बच्चे को ईंट पर प’टक कर मौके से फ’रार हो गए.
फिलहाल, बच्चे का इ’लाज सदर अ’स्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मा’मले को द’र्ज कर छा’नबीन शुरू कर दी है.दरअसल, मुफस्सिल थाना (Mufassil police station) क्षेत्र के खम्हार गांव में पिछले वर्ष नवंबर महीने में अ’पराधियों ने चंदन कुमार नामक दि’व्यांग युवक की पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी थी. इसी मा’मले में चंदन कुमार के परिजनों ने खम्हार के ही कुंदन कुमार और तिलकेश यादव सहित अन्य लोगों पर ह’त्या का मु’कदमा द’र्ज करवाया था.
तब पुलिस ने सभी आ’रोपियों को प’कड़ कर जेल में बं’द भी कर दिया था. अब जब सभी आ’रोपी ज’मानत पर जेल से बाहर निकल गए हैं तो पी’ड़ित परिवार पर मुक’दमा वापस लेने का द’बाव बना रहे हैं. लेकिन पी’ड़ित परिवार न्याय के लिए मु’कदमा वापस लेने की बात से इं’कार कर रहा था.
इसी से आ’क्रोशित होकर सोमवार की देर शाम कुंदन कुमार और तिलकेश ने मृ’तक चंदन कुमार के पुत्र का अ’पहरण कर लिया. अप’राधी जब अ’पहृत बच्चे को लेकर भा’ग रहे थे, इसी दौ’रान बच्चा चि’ल्लाने लगा. बच्चे के चि’ल्लाने की आ’वाज सुनकर स्थानीय लोग वहां ज’मा होने लगे.
ऐसे में अ’पराधियों ने पि’स्तौल के ब’ट से बच्चे के सिर पर ह’मला घा’यल कर दिया. साथ ही ईंट पर प’टक कर मौके से फ’रार हो गए. फिलहाल, बच्चे का इ’लाज सदर अ’स्पताल में चल रहा है.


Input: News 18