रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक्स की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। नई बढ़ोतरी अगले महीने की शुरुआत से लागू होंगी। कंपनी बाइक्स की कीमतों में पांच हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड अपनी दोनों सुपरबाइक्स इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमतों बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

वहीं इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की बढ़ी हुई कीमतें अगले महीने 01 सितंबर, 2019 से बढ़ जाएंगी। इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 647सीसी का फोर स्ट्रोक ट्विन सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है, जो 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी की पावर और 5,250 आरपीएम पर पर 52 एनएम का टॉर्क देता है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लीपर क्लच का फीचर मिलता है।
पुरानी कीमत नई कीमत
इंटरसेप्टर 650 स्टैंडर्ड 2,50,600 रुपये 2,55,600 रुपये
इंटरसेप्टर 650 डुअल टोन 2,58,100 रुपये 2,63,200 रुपये
इंटरसेप्टर 650 क्रोम 2,70,600 रुपये 2,76,000 रुपये
जीटी कॉन्टिनेंटल स्टैंडर्ड 2,65,600 रुपये 2,70,000 रुपये
जीटी कॉन्टिनेंटल डुअल टोन 2,73,100 रुपये 2,78,560 रुपये
जीटी कॉन्टिनेंटल क्रोम 2,85,600 रुपये 2,91,300 रुपये
इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में फ्यूल इंजेक्शन, फोर वॉल्व हेड और एक सिंगल ओवरहेड कैमशॉफ्ट मिलती है। वहीं इनमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और गैस चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स मिलते हैं।