TVS मोटर गर्ल्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपनी सबसे पॉपुलर Scooty Pep+ और Zest 110 स्कूटी पर 2000 रुपये तक की छूट का ऑफर दिया है। वैसे कंपनी की Scooty Pep+ एक लम्बे से समय से भारत में मौजूद है और यह अपने सेगमेंट की अभी तक एक सभी किफायती स्कूटी मानी जाती है।
TVS मोटर की Scooty Pep+ एक बेहद स्टाइलिश और भरोसेमंद किफायती स्कूटी है। इसका वजन 95 किलोग्राम है।
दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 43,264 रुपये से शुरू होती है। इसमें 87.8 cc का इंजन लगा है जो 5 hp की की पावर देता है जबकि, इसका टॉर्क 5.8 एनएम है। इसका इंजन बेहद किफायती है और बेहतर माइलेज भी मिली है।
